अगर सेक्स समस्याओं से परेशान है तो अपनाएं यह उपाय

वैवाहिक जीवन टूटने का सबसे बड़ा कारन सेक्स लाइफ है. अगर आप अपने साथी को पूरी तरह से संतुष्ट नहीं कर पाते है तो इसका असर आके रिश्ते पर पड़ता है और ऐसे में आपकी पार्टनर किसी और के साथ अपनी शारीरिक इच्छाएं पूरी करती है.

Must Read – Ling Mota Karne ka Gharelu Tarika – घरेलु नुस्खे

डॉक्टरों के अनुसार शरीर की अन्य समस्याओं की तरह सेक्स समस्याएं भी आम है. सेक्स के दौरान संतुष्टि ना होना, उत्तेजना ना होना, लिंग में छोटापन और तनाव ना आना, योनी में सूखापन आदि सभि९ सेक्स समस्याएं है जिसका असर आपके रिश्ते पर पड़ता है.

अगर सेक्स समस्याओं का असर आपके रिश्ते पर पड़ रहा है तो आपको डॉक्टर से इसके बारे में सलाह लेनी चाहिए और उचित इलाज शुरू कर देना चाहिए. आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही सेक्स समस्याओं के बारे में बताएँगे और उनका निदान भी बताएँगे जिससे आप अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बना सकते है.

अगर सेक्स समस्याओं से परेशान है तो अपनाएं यह उपाय

सेक्स प्रॉब्लम और उसके उपाय

1. पुरुषों में प्री मेच्योर इजेकुलेशन

अगर सेक्स करते समय समय से पहले ही पुरुषों का वीर्य निकल जाए तो इसे प्री मेच्योर इजेकुलेशन कहते है. इस स्थिति में आपका साथी संतुष्ट नहीं हो पाता और आपकी सेक्स लाइफ खराब हो जाती है.

समाधान : यह कोई सेक्स बीमारी ना होकर मानसिक बीमारी है. सेक्स करते समय पुरुष ज्यादा एक्साइटमेंट हो जाता है जिसकी वजह से समय से पहले ही उसका वीर्य निकल जाता है. ऐसी स्थिति में किसी अच्छे साइकलोजिस्ट और सेक्स विशेशज्ञ के पास जाए. नीम-हकीमों से बचे.

2. पेनिस में तनाव ना आना (इरेक्टाइल डिसफंक्शन)

उत्तेजना के दौरान लिंग में तनाव ना आना और आते ही जल्दी ही ढीला पड़ जाना इरेक्टाइल डिसफंक्शन कहलाता है.

समाधान : यह भी कोई शारीरिक बीमारी ना होकर मानसिक बीमारी है. लिंग में तनाव ना आने का कारन चिंता और गलत खान-पान है. इसके लिए किसी अच्छे सेक्स विशेषज्ञ से सम्पर्क करें और सेक्स के दौरान किसी तरह की टेंशन अपने दिमाग में ना रखें.

3. महिलाओं में सेक्स के दौरान दर्द (दर्द भरा सेक्सुअल इंटरकोर्स)

सेक्स करते समय कई महिलाओं को बहुत तेज दर्द होता है जिसकी वजह से भी वे सेक्स से दुरी बना लेती है. योनी में सूखापन, सुजन या किसी संक्रमण की वजह से ऐसी समस्या हो सकती है.

समाधान: ऐसे में पुरुष पार्टनर को पता होना चाहिए की महिला को किस समय दर्द हो रहा है. ऐसी पोजीशन का इस्तेमाल करें जिससे महिला को दर्द कम हो और मजा ज्यादा आयें. इसके लिए महिलाएं अच्छे लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें. अगर फिर भी आराम ना मिले तो डॉक्टर से सलाह ले.

4. गुप्त अंगो में संक्रमण

गुप्त अंगो में खुजली या किसी भी तरह का संक्रमण आपकी सेक्स लाइफ को प्रभावित करता है.

समाधान: गुप्त अंगो की अच्छे से सफाई करें. सेक्स के दौरान कंडोम का प्रयोग करें. योनी और लिंग के आसपास के बाल साफ़ रखें. फिर भी समस्या बनी रहती है तो डॉक्टर से सम्पर्क करें.

Important – लिंग को मोटा करने के लिए क्या खाएं

अगर सेक्स समस्याओं से परेशान है तो अपनाएं यह उपाय

5. सेक्स इच्छा में कमी

यह समस्या ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलती है. टेंशन और थकान की वजह से महिलाएं सेक्स में रूचि नहीं लेती और महिलाओं को सेक्स के दौरान उत्तेजित होने में भी अधिक समय लगता है. ऐसे में अगर उन्हें सही तरीके से उत्तेजित नहीं किया तो वह सेक्स नहीं कर पायेगी.

समाधान: इसका इलाज आपके पार्टनर के पास है. अगर आपको किसी तरह की टेंशन है या घर में कोई कलह चल रही है तो अपने पार्टनर से बात करें और मिलकर उसका समाधान निकाले. पुरुष अपने साथी की जरूरतों को समझे और जब साथी कम्फर्टेबल हो तभी सेक्स करें और सेक्स से पहले अपने पार्टनर को अच्छे से उत्तेजित कर ले.

6. लुब्रिकेशन की कमी (योनी में सूखापन)

लुब्रिकेशन यानी योनी में गीलापन जिसे उत्तेजना का पैमाना माना जाता है. अगर महिला की योनी गीली है तो वह अच्छे से उत्तेजित हो रही है और सेक्स के दौरान दर्द भी कम होगा. लेकिन उम्र के साथ-साथ लुब्रिकेशन की समस्या बढती है जिससे महिलाओं की योनी में सूखापन आ जाता है. इस दौरान सेक्स करने से महिलाओं को काफी दर्द होता है.

समाधान : यूँ तो पार्टनर का टच ही लुब्रिकेशन में काफी मददगार है. जैसे-जैसे पार्टनर महिला के कामुक अंगो को टच करेगा उत्तेजना बढ़ेगी और योनी में गीलापन आता है. लेकिन कई बार महिलाओं को पार्टनर के टच से लुब्रिकेशन नहीं आता तो ऐसे में बाजार में कई लुब्रिकेंट भी है जिसका इस्तेमाल करें और एक बार डॉक्टर से भी सलाह ले.

7. ओर्गेज्म ना होना या देरी से होना

सेक्स करते समय महिलाओं का ओर्गेज्म हमेशा देरी से होता है जबकि पुरुष का पहले हो जाता है. बेहतर ओर्गेज्म ना होने के कारन कई तरह की सेक्स समस्याएं हो सकती है.

समाधान : इसके लिए जरुरी है की महिला को सबसे पहले अच्छे तरह से उत्तेजित करें. इसके लिए फॉरप्ले का सहारा ले. सेक्स के दौरान मन को भटकने ना दे और पार्टनर को अपने साथ कम्फर्टेबल रखें.

सेक्स समस्या क्यों आती है ?

अक्सर लोग अपनी सेक्स लाइफ से जुड़ी परेशानियों को लेकर काफी चिंतित रहते है और किसी से खुल कर बात भी नहीं करते। सेक्स में सबसे अधिक महत्व रखता हैं स्टेमिना लोग अक्सर स्टेमिना बढ़ाने के लिए मार्केट में उपलब्ध दवाओं का इस्तेमाल करने लगते हैं वो भी बिना किसी प्रमार्श या डॉक्टर की सलाह के जिसके आगे चलकर साइड इफेक्ट्स होने के खतरे बने रहते हैं।

लिंग को स्वस्थ रखने के लिए शराब, धुम्रपान और हर तरह के नशे से दूर रहे, गलत तरीके से हस्तमैथुन ना करें, योग और व्यायाम करें, अच्छा और संतुलित आहार ले, गलत और भ्रामक विज्ञापनों के चक्कर में ना पड़े। सेक्स लाइफ में होने वाली परेशानियों को लिए केवल आयुर्वेदिक दवा xLarge का इस्तेमाल करे, इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है। 

सेक्स लाइफ में निम्न परेशानिया हो सकती है

  • लिंग की लम्बाई का छोटा होना, तनाव में कमी होना उत्तेजना उत्पन्न ना होना, अपनी पार्टरशिप को संतुष्ट ना कर पाना।
  • शारीरिक संबंध बनाने के तुरंत बाद आपको प्राइवेट पार्ट्स में खुजली होने लगे तो इस बात की बहुत आशंका है कि आपको यीस्‍ट इन्‍फेक्‍शन है।
  • अगर सेक्‍स के बाद, खासकर आपके पार्टनर के इजेकुलेशन के बाद आपके प्राइवेट पार्ट्स में तेज जलन हो
  • अगर आपको सेक्‍स के बाद अपने प्राइवेट पार्ट में ड्राइनेस और खुजली हो तो इसकी वजह भी लुब्रिकेंट हो सकते हैं।
  • इजेकुलेशन के ठीक बाद आपको बुखार जैसा लगने लगे, नाक बहे और सिरदर्द हो जाए, मतलब फ्लू जैसे लक्षण उभरें तो समझ जाइए आपको अपने ही सीमन से ऐलर्जी है

सेक्स समस्याओं से निजात पाने का उपाय

 सेक्स से रिलेटेड समस्याओं के लिए आप केवल आयुर्वेद का ही इस्तेमाल करे आप xLarge जो कि एक आयुर्वेदिक दवा हैं का इस्तेमाल करे ये आयुर्वेदिक दवा नेचुरल औषधि से बनी है जिसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है। xLarge को विषेशज्ञों की देख रेख़ में लैब टेस्ट के बाद बनाया गया है।

सेक्स करने से बहुत सी बीमारियां दूर होती है सेक्स का सबसे बड़ा फायदा है कि यह हार्मोन और अन्य कम्पाउंड रिलीज करता है, जिसकी वजह से संक्रमण कम होता है और यह शरीर की प्रतिरक्षा को भी बढ़ावा देता है। जिसकी वजह से संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है। वहीं, रोजाना सेक्स करने से आपकी जिन्दगी लंबी होती है।

Ling Sambandhit aur Jankariya

Mera Ling Bahut Chota Hai Kya Karu? Swasth Ling ki Pehchan Kaise Kare in Hindi
Ling ko mota karne ki exerxise Ling Lamba Mota Karne ke liye kya Khaye?
Ling ko badhane ke liye surgery kitna upyogi? How to Get Happy Married Sex Life in Hindi 2020?
Ling ko Lamba Karne ka Desi aur Sasta Ilaj Ling 9 inch lamba aur 7 inch mota karne ka aasan nuskha

10 Comments on “अगर सेक्स समस्याओं से परेशान है तो अपनाएं यह उपाय”

  1. मेरा लिंग बहुत छोटा और बहुत पतला है मै इससे बहुत तंग हू मुझे कोईभी अच्छा तरीका बताईए कोई दवा हो तो दे दीजिए

  2. Ling lamba aur mota karna hai aur Jade der Tak sex ki jarurt hai hame sex karte samay neras ho ye hai hamri girl friend ki iccha Puri nahi hoti hai aur mujhe bahut jarurt hai

Leave a Reply

Your email address will not be published.